उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)सारथी फाउंडेशन.नई कार्यकारिणी का गठन ।।

हल्द्वानी-: Uttrakhand City news.com रविवार को सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक मां जगदम्बा बैंक्विट हाल मुखानी रोड हलद्वानी में आयोजित की जाएगी। जिसमें वर्षभर किये गये कार्यकालपों एवं संस्था का पूरा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। साथ ही वर्ष 24-25 में किये जाने वाले क्रिया कलापों पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही सारथी फाउंडेशन समिति की नयी कार्यकारिणी गठित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर नवीन पंत एवं सचिव पद पर ज्ञानेंद्र जोशी को मनोनीत किया गया। साथ ही साथ अन्य कार्यकारिणी सदस्यों मै उपाध्यक्ष हेमा जोशी,संयुक्त सचिव गीता बेलवाल,जयप्रकाश,बबिता टकवाल,मीडिया केतन जायसवाल,विधि सलाहकार आर पी पांडे, को चुना गया। इसके साथ संरक्षक के रूप मै योगेश पांडे,गिरीश लोहनी,जाकिर हुसैन,सुमित्रा प्रसाद,प्रदीप सबरवाल को चुना गया।
आज के कार्यक्रम में नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,योगेश पांडे,सुमित्रा प्रसाद,गिरीश लोहनी, उमेश सैनी,राजेश पंत,जयप्रकाश, दीक्षा पंत पांडे,केतन जायसवाल,पूजा पंत,हेमा जोशी,मीना साही,मंजू सनवाल,गीता बेलवाल,रंजना जोशी,बबिता टकवाल,रामा जोशी,भावना पांडे,शीला भट्ट,शीला राणा,भावना जोशी,तारा बिष्ट,प्रदीप सबरवाल,आर पी पांडे,आनंद आर्य,संतोष गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Ad
To Top