
Uttarakhand city news dehradun जनपद देहरादून: कटापत्थर के पास स्कूटी व बाइक समेत नदी में बह गए पांच युवक, SDRF ने रेस्क्यू कर बचाई जान
शनिवार की शाम को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कटापत्थर के पास दो वाहन नदी में बह रहे हैं जिसमें संभवतः कुछ व्यक्ति सवार हैं।
सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से SDRF टीम उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
विकासनगर निवासी पांच युवक एक स्कूटी व एक बाइक के साथ यमुना नदी के किनारे गए थे। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सभी नदी के तेज बहाव में बह गए, साथ ही उनकी स्कूटी व बाइक भी बह गई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता एवं सूझबूझ के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल यमुना नदी से बाहर निकाला गया,
*सुरक्षित निकाले गए पांच युवक
1-अनुज पुत्र श्री अमृतलाल उम्र 20 वर्ष निवासी विकास नगर
2-आयुष पुत्र श्री सुंदरलाल उम्र 21 वर्ष, निवासी विकास नगर
3-मन्नू पुत्र श्री अरविंद पाल उम्र 18 वर्ष निवासी बदमा वाला विकास नगर
4-दीपक पुत्र श्री राकेश उम्र 18 वर्ष,निवासी दिनकर बिहार विकास नगर
5- रोहित पुत्र श्री रमेश प्रसाद, उम्र 18 वर्ष निवासी विकास नगर
