उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं)गौला नदी खनन में दोहरे टैक्स और सीमित वजन से ट्रैक्टर ट्रॉली स्वामियों पर आर्थिक संकट. वजन बढ़ाने की उठी मांग ।।


गौला नदी खनन में दोहरे टैक्स और सीमित वजन से ट्रैक्टर ट्रॉली स्वामियों पर आर्थिक संकट

मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा — भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी को

By Local News Desk | लालकुआं | Updated: November 1, 2025


मुख्य बातें

  • ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों पर अलग-अलग टैक्स वसूले जाने से वाहन स्वामी परेशान
  • वजन सीमा 60 क्विंटल तय होने से खनन कार्य में घाटा
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज सरकार से राहत की मांग

लालकुआं से रिपोर्ट

गौला और नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे ट्रैक्टर–ट्रॉली स्वामियों ने सरकार से बड़ी राहत देने की मांग की है। स्वामियों का कहना है कि विभाग द्वारा उनसे ट्रैक्टर और ट्रॉली दोनों पर अलग-अलग टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे खनन व्यवसाय पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) बढ़ेगी ठंड, बदलेगा मौसम का मिजाज ।।

वाहन स्वामियों के मुताबिक विभाग ने ट्रैक्टर–ट्रॉली के लिए केवल 60 क्विंटल वजन की अनुमति दी है, जबकि वास्तविक क्षमता इससे अधिक है। परिणामस्वरूप खनन कार्य से होने वाली आय घट गई है और वाहन मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।


ट्रैक्टर–ट्रॉली यूनियन की मांग

ट्रैक्टर–ट्रॉली यूनियन के अध्यक्ष बसंत बल्लम जोशी ने कहा —

“गौला नदी के इमलीघाट गेट पर 100 प्रतिशत खनन कार्य ट्रैक्टर–ट्रॉली से ही किया जाता है। ऐसे में एक ही वाहन पर दोहरा टैक्स लेना अन्यायपूर्ण है। सरकार से आग्रह है कि केवल एक टैक्स लिया जाए और पुराने वाहनों को पूर्व की भांति फिटनेस की अनुमति दी जाए।”

उन्होंने यह भी कहा कि यदि वजन सीमा 60 क्विंटल से बढ़ाकर 80 क्विंटल की जाए, तो वाहन स्वामियों की आजीविका फिर से सुचारू रूप से चल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

सभी ट्रैक्टर–ट्रॉली स्वामियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी को प्रेषित किया गया।
स्वामियों ने इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(चंपावत) यहां प्रारंभ हुआ राज्य स्थापना दिवस का समारोह ।।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल

  • बसंत बल्लम जोशी, अध्यक्ष, ट्रैक्टर–ट्रॉली यूनियन, गौला नदी
  • कविन्द्र कोरंगा, इमलीघाट गेट
  • विजय दानु एवं अन्य सदस्य


“गोला नदी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली स्वामियों ने दोहरे टैक्स और सीमित वजन के विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेंद्र कोश्यारी को सौंपा गया ज्ञापन।”

#Lalkuan #GaulaRiverMining #TractorTrolleyUnion #DeependraKoshyari #UttarakhandNews #MiningTax #PushkarSinghDhami


Ad Ad Ad Ad Ad
To Top