
Uttarakhand city news.com
चंपावत में मानसून और पंचायत चुनाव 2025 के मद्देनजर जिलाधिकारी ने फील्ड कर्मियों को अनिवार्य उपस्थिति के निर्देश
आगामी मानसून अवधि और त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 को देखते हुए, चंपावत जनपद में तैनात सभी क्षेत्रीय (Field) कार्मिकों को अपने-अपने तैनाती क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिये गए है। यह निर्देश सूचनाओं के सुगम आदान-प्रदान और किसी भी समस्या के त्वरित समाधान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित कार्यालयध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्मिक अपने तैनाती क्षेत्र में ही प्रवास करें।
स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए, जिलाधिकारी और जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन रात 09:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे के दौरान क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। इस दौरान वे जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे और चल रही तैयारियों का विस्तृत विवरण प्राप्त करेंगे।
यदि कोई क्षेत्रीय कार्मिक अपने तैनाती स्थल पर अनुपस्थित पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही और आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, संबंधित कार्यालयध्यक्ष का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
