
देहरादून-: उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की बरसात और बूंदाबांदी के बाद उत्तराखंड राज्य में अब गुनगुनी ठंड की शुरुआत हो गई है मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह कहते हैं कि आने वाले सप्ताह में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है तथा दोपहर में गर्मी के साथ-साथ सुबह और शाम को गुनगुनी ठंड का एहसास अब लोगों को होने लगेगा जिससे रात्रि के तापमान में गिरावट आएगी हालांकि सामान्य तौर पर पर्वतीय क्षेत्र में बादल छाए रहेंगे बरसात की वापसी के बाद अब मौसम शुष्क नजर आ रहा है लेकिन अभी भी पर्वतीय क्षेत्र में 10 अक्टूबर को उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. पिथौरागढ़.बागेश्वर. जनपदों में बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है साथ ही मौसम विभाग ने नो अक्टूबर को भी राज्य के पिथौरागढ़. बागेश्वर. चंपावत तथा नैनीताल. उधमसिंह नगर जनपदों में हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है इस तरह आने वाले इन दिनों में दो दिन बरसात होने के बाद तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।।

