उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) अब इस विभाग में हुए तबादले. आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news Dehradun प्रदेश में पांच जिला आबकारी अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून-: आबकारी विभाग में फिर बाद फेर बदल हुआ है विभाग ने अब पांच आबकारी अधिकारियों के तबादले किए हैं , राजीव चौहान को उत्तरकाशी से भेजा गया उधमसिंह नगर, पवन कुमार सिंह हरिद्वार से भेजे गए पिथौरागढ़ संजय कुमार आबकारी मुख्यालय कुमाऊँ मंडल से सहायक आबकारी

यह भी पढ़ें 👉  दु:खद (उत्तराखंड) पुलिस विभाग की बड़ी क्षति, आईपीएस अधिकारी केवल खुराना का निधन ।।

आयुक्त जिला आबकारी अधिकारी उत्तरकाशी नाथूराम जोशी उधम सिंह नगर जिला आबकारी अधिकारी से सहायक आबकारी आयुक्त जनपद प्रवर्तन उधम सिंह नगर हरीश जोशी को पिथौरागढ़ से भेजा गया हरिद्वार।। प्रमुख सचिव आबकारी एल फेनई ने किए आदेश जारी कर तुरंत अपने नवीन कार्य क्षेत्र में पहुंचने को कहा है।

To Top
-->