उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून )13 सितंबर तक अभी बरसात से राहत नहीं.तेज बरसात की चेतावनी. अभी 3 घंटे यहां होगी बरसात।।

देहरादून-: उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बरसात होने की संभावना जताते हुए 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर देहरादून. उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग. तथा टिहरी जनपदों में सतर्कता बरतने की बात कही है इसके अलावा इन जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है साथ ही राज्य के शेष

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी के निर्देश पर केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित व्यवसाईयों को मिली बड़ी राहत,हो रही है राहत राशि वितरित।।

जनपदों में कहीं-कहीं गरज वाले बादल विकसित होने तथा हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग

ने 12:00 तक जारी अपने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही इस बीच मौसम विभाग ने बाजपुर में 27.रुद्रपुर में 24. सहस्त्रधारा.जसपुर में 21,5 केदारनाथ नैनीताल में 21 गूलरभोज में 20.5 काशीपुर में 20 किच्छा, पंतनगर में 17 यू टेक ,यू एन आई में 15.5 हरसिल,पोखरी. जखोली. भडसार में 14.5 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने दर्ज की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) चार दिन बाद खुला आदि कैलाश मार्ग, लेकिन बना है संवेदनशील क्षेत्र ।।


उधर मौसम विभाग ने उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टीहरी. देहरादून. पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत तथा नैनीताल जनपदों में शनिवार और रविवार को येलो अलर्ट के तहत सतर्कता बरतने की बात कही है इस दौरान कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने नैनीताल.चमोली. देहरादून .बागेश्वर. जनपद में 13 सितंबर तक संभावना व्यक्त की है l

Ad
To Top