uttarakhand city news dehradun
युवा रचनाकारों के लिए सुनहरा अवसर — ‘युवा कलमकार प्रतियोगिता-2025’ में 35 वर्ष तक के युवा भेज सकते हैं अपनी रचनाएँ
‘युवा कलमकार प्रतियोगिता-2025’ : कहानी, कविता और यात्रा-वृत्तांत में प्रतिभा दिखाने का अवसर

राजभाषा हिन्दी में साहित्य सृजन के प्रति युवाओं में सृजनशीलता और अनुराग बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड भाषा संस्थान, देहरादून द्वारा “युवा कलमकार प्रतियोगिता-2025” आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा रचनाकार भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों—प्रथम (18 से 25 वर्ष) एवं द्वितीय (26 से 35 वर्ष)—में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के अंतर्गत हिन्दी में कहानी, कविता एवं यात्रा-वृत्तांत की मौलिक, अप्रकाशित एवं अपुरस्कृत रचनाएँ आमंत्रित की गई हैं। रचनाएँ मानवीय, सामाजिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, पर्यावरणीय, शैक्षिक, आर्थिक या राष्ट्रीय संदर्भों आदि विषयों पर आधारित हो सकती हैं।
प्रतियोगिता हेतु मुख्य नियम एवं शर्तें:
- यह प्रतियोगिता केवल उत्तराखण्ड राज्य के युवाओं के लिए है।
- आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जाएगी।
- प्रतियोगी को उत्तराखण्ड में जन्म अथवा राज्य में कम से कम 10 वर्षों के निवास का प्रमाण-पत्र/शपथ-पत्र संलग्न करना होगा।
- प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही विधा (कहानी, कविता या यात्रा-वृत्तांत) में भाग ले सकता है।
- रचना मौलिक, अप्रकाशित एवं अपुरस्कृत होनी चाहिए।
- रचना के किसी भी भाग में लेखक का नाम, पता या क्षेत्र का उल्लेख नहीं होना चाहिए।
- अलग पृष्ठ पर रचना का शीर्षक, लगभग 30–40 शब्दों में विषय-वस्तु का सार, तथा प्रतिभागी का नाम, पता व दूरभाष अंकित करें।
- आवेदन के साथ प्रतिभागी की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- रचना ए4 आकार में टंकित (टाइप) चार प्रतियों में प्रस्तुत की जानी चाहिए; हाथ से लिखी रचना स्वीकार्य नहीं होगी।
- कविता अधिकतम 1000 शब्दों तक तथा कहानी/यात्रा-वृत्तांत अधिकतम 2500 शब्दों तक सीमित होनी चाहिए।
- संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी या चयन समिति के सदस्यों के परिवारजन प्रतियोगिता हेतु पात्र नहीं होंगे।
- निर्णायक मण्डल का निर्णय अंतिम एवं बाध्यकारी होगा।
पुरस्कार राशि
प्रतियोगिता में दोनों वर्गों और प्रत्येक विधा के लिए पुरस्कार निम्न प्रकार से अलग-अलग होंगे-
प्रथम वर्ग (18 से 25 वर्ष आयु वर्ग):
प्रथम पुरस्कार : ₹11,000 (ग्यारह हज़ार रुपये)
द्वितीय पुरस्कार : ₹9,000 (नौ हज़ार रुपये)
तृतीय पुरस्कार : ₹7,000 (सात हज़ार रुपये)
प्रोत्साहन पुरस्कार : ₹5,000 (पाँच हज़ार रुपये)
द्वितीय वर्ग (26 से 35 वर्ष आयु वर्ग):
प्रथम पुरस्कार : ₹15,000 (पंद्रह हज़ार रुपये)
द्वितीय पुरस्कार : ₹12,000 (बारह हज़ार रुपये)
तृतीय पुरस्कार : ₹9,000 (नौ हज़ार रुपये)
प्रोत्साहन पुरस्कार : ₹7,000 ( सात हज़ार रुपये)
आवेदन प्रक्रिया
रचना एवं आवेदन-पत्र लिफाफे पर “युवा कलमकार प्रतियोगिता-2025” अंकित करते हुए
निदेशक, उत्तराखण्ड भाषा संस्थान,
461/1/1, चन्द्रलोक कॉलोनी, राजपुर रोड, देहरादून
को दिनांक 20 नवम्बर, 2025 तक डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर जमा कराई जा सकती है।
अंतिम तिथि के बाद प्राप्त प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी।
आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट www.ubs.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु दूरभाष 7830005969 या किसी भी कार्यदिवस में संस्थान कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।




