Uttarakhand city news Dehradun जिला अधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को सुबह एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए वह ऋषिकेश चिकित्सालय ग्राउंड जीरो पर पहुंचे तथा उन्होंने वहां की वास्तविकता को पूरी तरह से जाना जिलाधिकारी ने मरीजों से जाना उनका हाल-चाल, सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी, निराश्रित वार्ड में मरीजों को नीचे लिटाए जाने पर जताई गहरी
नाराजगी,चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक वार्ड खाली होने पर पूछा कारण, चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा
ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।
चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के उपस्थित न रहने तथा अव्यवस्थाओं पर वेतन रोकने के निर्देश ,राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में अवस्थाओं पर डीएम नाराज,राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के औचक निरीक्षण पर डीएम ,चिकित्सालय के स्टाफ एवं चिकित्सकों के उपस्थिति रजिस्टर लिए अपने कब्जे में ,चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत लगी चिकित्सकों में चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश को अव्यवस्थाओं पर लगाई फटकार रिकॉर्ड सहित किया तहसील दिवस में तलब,गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी चिकित्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी, इसके उपरांत जिलाधिकारी पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश ।।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा, प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश।
ऋषिकेश न्यूज़