उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) डीएम की दरियादिली. केरल निवासी की कराई टिकट. भिजवाया घर, युवक के पैसे सामान हो गए थे चोरी।।

केरल निवासी व्यक्ति को डीएम ने पंहुचाया घर, कराई टिकट व्यवस्था

सामान हो गया था चोरी, डीएम से मिल सुनाई अपनी व्यथा

बोलाः विश्वास था, यहां से हो जाएगा मेरा समाधान

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल) इन दोनों हर्षिता का हुआ जवाहर नवोदय में चयन. दीजिए बधाई ।।

देहरादून -:, कन्तुर केरल निवासी मोहित महाजन, जिनका सहारनपुर से लक्सर आने के दौरान सामान चोरी हो गया था,जिसमें लेपटॉप, पैनकार्ड, एटीएम आदि सब थे। उनकी शिकायत पर पुलिस ने डीएम ऑफिस भेजा। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बसंल से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई तथा घर पंहुचाने के के लिए सहायता का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने व्यक्ति की मदद के लिए टिकट की व्यवस्था कराई तथा कुछ धनराशि देते हुए व्यक्ति को उसके घर पंहुचाया जिस पर व्यक्ति ने डीएम एवं उनके स्टॉफ का धन्यवाद दिया।

To Top
-->