मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, छठी मइया से प्रदेश की खुशहाली की कामना
देहरादून, 27 अक्टूबर 2025।
छठ महापर्व के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सोमवार सायं अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि छठ पर्व लोक आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है, जो समाज में सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि छठी मैया की आराधना से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रकृति के प्रति सम्मान, संयम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि पूजा-अर्चना के दौरान स्वच्छता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें तथा अपने आस-पास के घाटों और जलाशयों को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण और श्रद्धालु भी उपस्थित रहे। छठ घाटों पर पारंपरिक गीतों और भक्ति के स्वर गूंजते रहे, जिससे वातावरण आस्था और उल्लास से सराबोर हो उठा।




