उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) नव वर्ष में आंगनवाड़ी सहायिका की बंपर भर्ती,इस दिन से होंगे आवेदन ।।

Uttarakhand city news Dehradun लंबे समय से इंतजार कर रही आंगनबाड़ी, सहायिका के लिए दो जनवरी से आवेदन आमंत्रित किया जा रहे हैं जिसके लिए विज्ञप्ति भी जारी हो गई है।


प्रदेश के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन दो जनवरी से शुरू होंगे। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहां नए पद बने थे।
बताया, इन पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था। पिछली कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ। इसके बाद विभाग ने भर्ती लिए 18 और 23 दिसंबर को शासनादेश जारी कर दिए थे। पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।

Ad
To Top
-->