उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)अब स्थानांतरण सत्र को लेकर आए नया आदेश ।।।

प्रेषक,

संख्याः 223526 /XXX(2)/2024/E-33080

ललित मोहन रयाल, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन।

सेवा में,

  1. समस्त अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  2. समस्त प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
  3. आयुक्त, गढ़वाल/कुमाऊं, पौड़ी/नैनीताल।
  4. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड।
  5. समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष, उत्तराखण्ड।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2

देहरादूनः दिनांक 08 जुलाई, 2024

विषयः स्थानांतरण सत्र 2024-25 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम किया जारी।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 221278/XXX(2)/2024/E-33080 दिनांक 28.06.2024 द्वारा स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये जाने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2024 निर्धारित की गयी है।

अतः शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-23 में स्थानान्तरण हेतु निर्धारित समय-सारणी में अग्रेत्तर परिवर्तन (स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये जाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024) किये जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) शेरनाला पुल का हुआ भूमि पूजन,डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार।।

कृपया तदनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

Signed by Lalit Mohan

Rayal

भवदीय,

(ललित मोहन रयाल)

Date: 08-07-2024 17:25:08 अपर सचिव ।

संख्याः 223526 / XXX(2)/2024 / E-33080 त‌द्दिनांक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(भीमताल) राजकीय प्रजनन उद्यान भीमताल के आउटलेट पर कुमाऊं आयुक्त का छापा. खामी मिलने पर दिए सील करने के निर्देश।।

प्रतिलिपिः

  1. मुख्य निजी सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड को मा० मुख्यमंत्री जी के संज्ञानार्थ। 2. वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ।
  2. महानिदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड। 4. प्रभारी, मीडिया केन्द्र, उत्तराखण्ड सचिवालय परिसर।
  3. गार्ड फाईल

आज्ञा से,

(ललित मोहन रयाल)

Ad
To Top