लालकुआं-: रेलवे स्टेशन पर एक हफ्ते में ही ट्रेन में दूसरी लाश मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि आज मिले शव की मृत्यु प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि प्लेटफार्म नंबर चार पर डेमू ट्रेन 05351 रुकी तो लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी इसके बाद मौके पर पहुंची आरपी अपने जांच पड़ताल प्रारंभ कर रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही श्याम सिंह बोरा तथा दिनेश सिंह राणा ने लाश को ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतार लिया जिसे सहयात्रियों द्वारा हार्ट अटैक का होना बताया गया जिसकी पुष्टि रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सीय परीक्षण द्वारा की गई।
मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार जोशी पुत्र राजकुमार जोशी उम्र लगभग 61 वर्ष नंदपुर नरका टोपा बाजपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड के रूप में हुई है मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।