उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर. इन आभार्थियों के लिए जारी किया साक्षात्कार कर्यक्रम।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर आ रही है यहां(UKPSC) संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (PCS) चरण 2 साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित – कर दिए गए हैं चयनित अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021′ हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या A-1/E-1/PCS-2021/2021-22 दिनांक 10 अगस्त, 2021, अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि-पत्र दिनांक 07 दिसम्बर, 2021 एवं शुद्धि पत्र दिनांक 12 जनवरी, 2022 के सापेक्ष दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या 186/11/PCM(M)-21/G-1/2023-24 दिनांक 27 फरवरी 2024 द्वारा जारी किया गया है, जिसके माध्यम से कुल 889 अभ्यर्थियों को औपबन्धिक रूप से सफल घोषित किया गया है। उक्त सफल 889 अभ्यर्थियों में से मात्र समेकित पदों के सापेक्ष सफल घोषित अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार के द्वितीय चरण में कुल 216 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 20 मई से 30 मई, 2024 तक निम्न कार्यक्रमानुसार निर्धारित है :-

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया जारी ।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2021 (PCS) चरण 2 साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित किया गया है। आवेदित उम्मीदवार अपना चरण 2 साक्षात्कार कार्यक्रम सूचना नीचे लिंक से देखे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति ने, चीफ सेक्रेटरी के नाम दिया ज्ञापन राजस्व ग्राम की अधिसूचना जारी करने की करी मांग ।।
Ad
To Top