11 जुलाई, 2024 वर्षा के पानी एवं बाढ़ के कारण इज्जतनगर मंडल खटीमा-बनबसा रेल खंड पर गाड़ियों का संचलन बाधित हो गया था। रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के फलस्वरूप 10 जुलाई, 2024 को 20.40 बजे से खटीमा बनबसा रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है। फलस्वरूप 11 जुलाई, 2024 को 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन पूर्ववत् बहाल कर दिया गया है।