हल्द्वानी आखिर दो दिन बाद खुले सरकारी कार्यालय में चहल कदमी होने से पहले ही कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने प्राधिकरण दफ्तर में छापेमारी की है। कमिश्नर की छापेमारी से अधिकारीयों से लेकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। कुमाऊं कमिश्नर में सबसे पहले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर चैक किया है तथा वहां पर रखी हुई फाइलों की गहन जांच पड़ताल करते हुए उन्होंने कई अधिकारियों का भी जवाब तलब किया इस बीच फिलहाल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की कार्रवाई जारी है।