देहरादून-: उत्तराखंड में मौसम की बात करें तो आज 16 जून हो गई है 16 जून को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. पिथौरागढ़. बागेश्वर इन पर्वतीय जनपदों में जहां हीट वेव्स चल रही है वहीं टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा,चंपावत, नैनीताल,उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कुछ जगह हिट बेब्स का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने 17 जून को टिहरी, देहरादून,पौड़ी गढ़वाल ,अल्मोड़ा, चंपावत ,नैनीताल, उधमसिंह नगर,तथा हरिद्वार जनपदों में हीट वेव की बात कही है वही 18 जून एवं 19 जून को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने कहीं-कहीं झक्कड़ के साथ वर्षा के तेज दौर होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने नैनीताल जनपद में भी गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा वर्ष के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए राज्य के अन्य जनपदों में भी स्थिति इसी तरह की होने की संभावना व्यक्त की है।
राज्य में में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। राज्य में मानसून आने में अभी कम से कम 10 दिन का समय है उससे पहले गर्मी से बेहाल लोग प्री- मानसून की बारिश की आस लगाए बैठे हैं। मैदानी इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है वहीं पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी सताने लगी है।