उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-: काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस ट्रेन की आई बड़ी अपडेट. इस तरह से होगा संचालन।।

Ad

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां वाराणसी मण्डल ( उत्तर पूर्वी रेलवे ) के छपरा रेलवे स्टेशन पर दिनांक 09.01.2024 से 14.01.2024 तक नॉन इण्टर कार्य के कारण मुरादाबाद मण्डल में संचालित होने वाली अनेक रेल गाड़ियों के संचालन में फर्क पड़ेगा आ रही खबरों के अनुसार 1319 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन 8 जनवरी से 13 जनवरी तक परिवर्तिक मार्ग मुजफ्फरपुर छपरा गोरखपुर के

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में नए नियुक्त हुए मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यभार संभाला ।।

स्थान पर छपरा ग्रामीण. खैरा रेलवे स्टेशन. कप्तानगंज .गोरखपुर होते हुए काठगोदाम को आएगी. इसके अलावा रेलवे ने आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस. सद्भावना एक्सप्रेस.पूर्वांचल एक्सप्रेस. तथा डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तित किया है।

To Top