उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) राज्य वन प्रभाग की 125 वर्षों की 300 कार्य योजना हुई डिजिटाइजेशन ।।

हल्द्वानी-: वन विभाग के कार्य योजना कार्यालय ने राज्य के विभिन्न वन प्रभागों से सम्बन्धित विगत 125 वर्षों की 300 कार्य योजनाओं के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है।
राज्य के मुख्य वन संरक्षक (कार्य योजना) संजीव चतुर्वेदी के अनुसार अब वन विभाग के ऐतिहासिक अभिलेख, वन प्रबंधन का इतिहास, वन प्रजातियों, आंकड़ों एवं जैव विविधता से सम्बन्धित जानकारी अब धरोहर के रूप में पीडीएफ प्रारूप में हमेशा के लिए सुरक्षित और संरक्षित रहेगी।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि डिजिटाइज्ड कार्य योजनाओं में सबसे पुरानी कार्य योजना वर्ष 1903 से 1927 की है जोकि तत्कालीन संयुक्त प्रांत आगरा और अवध कालखंड में देहरादून वन प्रभाग से सम्बन्धित है जबकि नवीनतम कार्य योजना की अवधि वर्ष 2020 से 2030 की है।
राज्य सृजन के बाद की डिजिटाइज्ड कार्य योजनाओं को साइबर स्पेस पर अपलोड किया जा चुका है वहीं राज्य के सृजन के पूर्व की डिजिटाइज्ड कार्य योजनाओं को अपलोड किये जाने का कार्य गतिमान है।

Ad
To Top