उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: हल्द्वानी बहुचर्चित हत्याकांड के नागिन के मुखोटे से हटेगा पर्दा एसएसपी पंकज भट्ट करेंगे पीसी

हल्द्वानी। कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बतादें कि वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) कोहरे के चलते बाघ एक्सप्रेस, काठगोदाम जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस, रामनगर चडीगढ़, लालकआं अमृतसर, देहरादून हावड़ा, सहित उत्तराखंड की ये 12 ट्रेन रहेगी निरस्त, देखें सूची।।

पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे

To Top