उत्तराखंड में मौसम के तेवर बेहद तल्ख है पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बरसात से नदी नाले अब उफान पर आने लगे हैं अचानक तेज बारिश के कारण भीमताल क्षेत्र अंतर्गत नदी के बीच मझधार में फंसे व्यक्ति को एसडीआरएफ एनडीआरएफ तथा नैनीताल पुलिस की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला ग्रामीण नदी पार अपने खेतों में सुबह तड़के काम पर गया था की लौटते समय अचानक भारी सैलाब आने के चलते वह दूसरी तरफ ही फस गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर रेस्क्यू किया ।
6 जुलाई को डायल 112 नैनीताल द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिसमें कॉलर द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति खेत में काम करने गया हुआ था नदी में अचानक पानी आ जाने के कारण दो नदियों के बीच में फंस गया है।
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना भीमताल से उप निरीक्षक राजकुमारी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति पांडेछोड़ ग्राम अल्चोना में नदी की दो धाराओं के बीच में फंसा हुआ था दोनों नदियों में पानी तीव्र गति से बह रहा था आसपास ग्रामीण लोगों की भीड़ इकट्ठा थी तथा कुछ समय पश्चात एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
जिसे स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ टीम के संयुक्त प्रयास से दोनों नदी के बीच में फंसे व्यक्ति को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला गया पूछताछ में किशोरी लाल पुत्र श्याम लाल निवासी पांडे छोड़ ग्रामसभा अल्चोना थाना भीमताल जनपद नैनीताल उम्र 48 वर्ष ने बताया कि कि मैं सुबह 6:30 से 7:00 के बीच अपने खेत पर आया था उस समय नदी सूखी थी समय लगभग 7:30 बजे उक्त नदी में अचानक तेज गति से पानी आ गया जिससे मैं उक्त नदी के बीच में फस गया मैंने नदी पार करने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण मैं नदी पार नहीं कर पाया थोड़ी देर बाद गांव वालों द्वारा जब मुझे देखा गया तो मेरी सूचना मेरे घर वालों को दी जिस पर मेरे घरवालों द्वारा उक्त संबंध में सूचना डायल 112 नैनीताल व पुलिस को सूचना दी गई उक्त व्यक्ति सुरक्षित है तथा कोई जान माल की हानि नहीं हुई है उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया गया। भीमताल न्यूज़