बागेश्वर -:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 14 जनवरी शनिवार को करेंगे उत्तरायणी मेले का शुभारंभ। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को 01.45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से प्रस्थान कर 02.50 बजे डिग्री कॉलेज मैदान हैलीपैड बागेश्वर पहुंचेंगे, 02.55 बजे हैलीपैड से प्रस्थान कर 03.00 बजे मेला स्थल नुमाईशखेत पहुंचकर उत्तरायणी मेले, प्रदर्शनी/स्टॉलों का शुभारंभ एंव विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। 04.00 बजे मेला स्थल नुमाईशखेत से प्रस्थान कर 04.05 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ भेंट वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री 04.20 बजे भाजपा कार्यालय से प्रस्थान कर 04.30 बजे डिग्री कॉलेज हैलीपैड से टनकपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसके अलावा पूर्व केद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को प्रात: 10.00 बजे अल्मोड़ा से प्रस्थान कर 12.30 बजे बागेश्वर पहुंचकर बागनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा के उपरांत उत्तरायणी मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, रात्रि लोनिवि विश्राम अतिथि ग्रह बागेश्वर में करेंगे। 15 जनवरी को 09.30 बजे अतिथि गृह से प्रस्थान कर 11.00 बजे उत्तरायणी मेले के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे, 02.00 बजे बागेश्वर से काठगोदाम के लिए प्रस्थान करेगे।




