उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग- (उत्तराखंड)@_छात्रा के साथ छेड़छाड़,महिला की लूटी चैन,मोटरसाइकिल और स्कूटी की चोरी,पुलिस ने एक युवक को पकड़कर चार घटनाओं का किया खुलासा।।
महिला से चैन स्नैचिंग,युवती से छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाला एवं पूर्व से ही स्कूटी चोरी के अभियोग में वांछित शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है युवक के कब्जे से छीनी गई चैन एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई हैं इस तरह पुलिस ने एक युवक को पकड कर एक साथ चार घटनाओं का खुलासा किया है पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक चोरी एवं आर्म्स एक्ट के अभियोग में कई बार जेल जा चुका है
पिछले कई दिनों से ऋषिकेश क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस घटना के खुलासे में लगी हुई थी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि 7 जून को शशि रावत पत्नी राकेश रावत गीता नगर गली नंबर 14 ऋषिकेश ने तहरीर दी गई कि 7 जून को मेरी सास श्रीमती विमला देवी सुबह लगभग 7:30 बजे कुत्ते को घुमाने गीता नगर हमारे घर के पीछे नए रेलवे ट्रैक पर जा रही थी तभी गली नंबर 1 गीता नगर के सामने स्थित नए रेलवे ट्रैक पर पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनकी गले की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया वहीं 16 जून को शुभम नेगी पुत्र धूम सिंह नेगी ग्राम खेड़ा घाट पोस्ट धुआंदार जिला टिहरी गढ़वाल ने कोतवाली मे तहरीर दी गई कि 15 जून को कोयल घाटी कोयल ग्रांड होटल के गेट से मेरी गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07 8471 चोरी हो गई है जबकि 1 जून को मुकेश चौहान पुत्र स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश निवासी महंत परशुराम मार्ग ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली मैं तहरीर दी गई कि मेरी गाड़ी होंडा एक्टिवा रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F 5461 दिनांक 31 मई 2022 को कुणाल पुत्र श्री मुकेश चंद निवासी एमएम इन होटल देहरादून मार्ग मेरे निवास स्थान महेंद्र परशुराम मार्ग से मुझसे अपने निजी कार्य से मांग कर ले गया था जब काफी समय बीत गया तो मैं शाम को लगभग 5:30 बजे उसके होटल गया तो वहां रिसेप्शन पर बैठी लड़की ने बताया कि कुणाल गाड़ी लेकर गया है लेकिन शाम को 9:30 बजे कुणाल का फोन आया कि आपकी गाड़ी चोरी हो गई है। इसके अलावा बीते रोज छात्रा को खंडहर में खींच कर ले जाने वाले अज्ञात युवक द्वारा छात्रा के साथ छेडछाड का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया। महिला से चैन स्नैचिंग, युवती के साथ छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने एक पुलिस टीम का गठन कर खुलासे में टीम को लगा दिया
।
जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्रोतों से जानकारियां इकट्ठा कर 85 सीसीटीवी फुटेज को चेक कर,पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के विषय में जानकारी हासिल कर उनका सत्यापन कराया जिस पर पुलिस ने कोतवाली ऋषिकेश में स्कूटी चोरी से संबंधित पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या-254/22 में पूर्व में गिरफ्तार हुए एक विधि विवादित किशोर से पूछताछ की तो कुछ जानकारी सामने आई जिसके बाद पुलिस ने वांछित अभियुक्त हैप्पी पुत्र प्रवीण वाल्मीकि निवासी बाल्मीकि बस्ती मॉडर्न स्कूल के पास ऋषिकेश देहरादून के द्वारा ही उपरोक्त चैन स्नैचिंग, युवती के साथ छेड़छाड़ एवं मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने 18 जून को मुखबिर की सूचना पर पाम होटल के पास रायवाला से अभियुक्त हैप्पी को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पुलिस को लूटी गई चेन एवं चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

