उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: उत्तराखंड एसटीएफ की फिर कार्रवाई. पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी. इस तरह से कराता था नकल।।

आखिर लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कार्रवाई की है उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल कराने के मामले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के प्रसार अधिकारी मनोज कुमार चौहान को गिरफ्तार किया। इस प्रकरण में ये 43वीं गिरफ्तारी है। दावा किया गया है कि पेपर लीक कराने में पूर्व में पकड़े गये अभियुक्त केन्द्रपाल का मनोज कुमार चौहान सहयोगी था।
एसटीएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है। इस दौरान अभियुक्त केन्द्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिह्नीकरण लगातार किया जा रहा है। नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 08 से 10 अभ्यर्थियों द्वारा नकल करने बाद अपनी पेमेन्ट मनोज कुमार चौहान को दी गयी थी। इसने उन सभी को केन्द्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेन्टर में परीक्षा कराने के लिए भेजा था।

To Top