उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही.इन पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज.8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर तो 2 को किया निलंबित. अवैध खनन को लेकर हुई कार्रवाई ।।

देहरादून : पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर ने देर रात बड़ा एक्शन लिया है. देर रात 8 पुलिसकर्मियों को खनन की शिकायतों के बाद लाइन हाजिर किया।
बता दें कि विकासनगर कोतवाली से 6, सहसपुर थाने से 1, सेलाकुई से 1 पुलिसकर्मी को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया। देर रात ही सभी को पुलिस लाइन में आमद कराने के सख्त निर्देश एसएसपी ने दिए थे।
बता दे कि एसएसपी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि पछवादून क्षेत्र में खनन हो रहा है और पुलिस की इसमे संलिप्तता है। लगातार मिल रही खनन की शिकायतों पर एसएसपी ने कड़ा एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-; मुजफ्फरपुर देहरादून एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मतलब की खबर.यह ट्रेन चलेगी परिवर्तित मार्ग से. इस ट्रेन की जाने अपडेट

इनको किया लाइन हाजिर

कॉन्स्टेबल त्रेपन सिंह विकासनगर

कॉन्स्टेबल रविंद्र चौहान विकासनगर

कांस्टेबल रजनीश विकासनगर

कांस्टेबल मोहन विकासनगर

कांस्टेबल मोनू विकास नगर

कांस्टेबल गणेश विकासनगर

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई. मैकडोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी के नाम पर कि लाखों की धोखाधड़ी .STF ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार. देखें वीडियो।।

कांस्टेबल मुकेश पुरी सहसपुर

कांस्टेबल इरशाद सेलाकुई

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top