उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड पंतनगर एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए पर्याप्त भूमि जल्दी होगा निर्माण केंद्रीय मंत्री ने कही बात

पन्तनगर-: केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री एवं चैयरमेन एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी अजय भट्ट ने एडवाइजर कमेटी की बैठक में कहा कि पंतनगर में अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु पर्याप्त भूमि उपलब्ध है इसका विस्तार कर जल्दी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए इसे तैयार किया जाएगा इस दौरान बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु कुल भूमि 325.5126 हैक्टयेर भूमि चिन्हित है। जिसमें कृषि विभाग (सैनिक फार्म ) की 24.1176 हैक्टेयर, लोक निर्माण विभाग (एनएच 109) की 14.5749 हैक्टेयर, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फार्म की 234.4557 हैक्टेयर, सिडकुल की 18.6235 हैक्टेयर, तराई स्टेट की 4.9797 हैक्टेयर, टीडीसी की 5.9676 हैक्टेयर, जीबी पन्त यूनिवर्सिटी (भूमि श्रेणी 5-3क) की 22.7935 हैक्टेयर भूमि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नए एनएच निर्माण हेतु हर 100 मीटर की दूरी पर समुद्र तल से ऊंचाई तथा देशान्तरीय स्थिति का डाटा डीजीसीए के साथ साझा किया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी विभिन्न स्तर पर चल रही कार्यवाही के बारे में भी विस्ताार से जानकारी दी।
निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट ने बताया कि विस्तारीकरण से रवने की लम्बाई 3000 मीटर तथा चौड़ाई 45 मीटर हो जाएगी।

To Top