उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग उत्तराखंड कुमाऊं मंडल में 5 दिन भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी रखें अपनी सुरक्षा का ख्याल

देहरादून-: जुलाई का पहला दिन है और आज मौसम पूरे राज्य में जमकर बरसात के रूप में देखने को मिला है मौसम विभाग ने 5 जुलाई तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने 5 दिन तक लगातार ऑरेंज अलर्ट के साथ राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट के तहत राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने एवं वर्षा के अति तेज दौर की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में इसका व्यापक असर की संभावना जताते हुए 2 जुलाई से 3 जुलाई के अलावा 4 जुलाई को राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ-साथ राज्य के देहरादून.टिहरी. पौड़ी तथा हरिद्वार जनपदों में कही कही भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करने के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने 5 जुलाई को भी कुमाऊं मंडल में भारी बरसात से बहुत भारी बरसात के साथ राज्य के देहरादून. टिहरी. पौड़ी. तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए आकाशीय बिजली गिरने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा बरसात की तेज दौर होने के साथ भारी वर्षा से बहुत भारी वर्षा होने के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क यातायात मार्ग में अवरोध भी उत्पन्न हो सकता है तथा कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि भी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने नदी नालों के समीप रहने वालों को सतर्कता बरतने तथा आकाशीय बिजली के दौरान बिजली से संचालन हो रही वस्तुओं से दूर रहने की बात कही है।

To Top