अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) अभी-अभी.मैक्स वाहन खाई में गिरा. 4 लोग घायल.सभी को रेस्क्यू कर भेजा अस्पताल. घायलों में धीरज महेश्वरी किच्छा का भी है शामिल

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला अभी कुछ समय पूर्व का है जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुनगर के पास एक मैक्स वाहन संख्या यू0ए0 07-9631 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत और बचाव कार्य अभियान चलाते हुए मैक्स वाहन में फंसे हुए सभी लोगों को

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गजब) बनबसा के तीन युवकों को बेच दिए तीस हजार थाई भाट में, एक गिरफ्तार ।।

बाहर निकाला और और उन्ह अस्पताल पहुँचाया उक्त वाहन में कुल 04 व्यक्ति सवार थे जो कि सामान्य घायल हुए हैं । घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाड़ी लाया गया है। घायलों की पहचान मैक्स चालक देवेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह निवासी सुक्की . नत्थी सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम सुक्की उत्तरकाशी.-धीरज महेश्वरी पुत्र सुरेश महेश्वरी उम्र 29 वर्ष किच्छा उधम सिंह नगर .-श्री शनि गर्ग पुत्र श्री सुनील गर्ग उम्र 29 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर सवार थे उक्त वाहन लगभग 30 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। लेकिन उक्त वाहन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है। उत्तरकाशी न्यूज़।।

Ad Ad
To Top