रामनगर:- पिछले कई दिनों से चल रही राज्य में भारी बरसात के बाद मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का पूर्वानुमान सही साबित हो रहा है लगातार मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करने के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करने से बाज नहीं आ रहे हैं उसका खामियाजा वाहन स्वामियों को तो हो ही रहा है साथ में उनकी मदद करने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है तथा लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं।राज्य मे जारी पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। नैनीताल जनपद में पहाड़ से लेकर मैदान तक देर शाम से लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त है।
ताजा मामला रामनगर विकास खण्ड के क्यारी गांव का है जहां पर्यटकों की कार बरसाती नाले में बह गई।
जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया, फिलहाल सभी पर्यटक कार से सुरक्षित बाहर निकाल दिए गए हैं। लेकिन लगातार बारिश के चलते बरसाती नालों का रौद्र रूप लोगों को डराने लगा है, नदियों और बरसाती नालों से दूर रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों की मदद से सभी को सुरक्षित निकाल लिया है,वहीं ट्रैक्टर के माध्यम से कार को भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।




