अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) वन विभाग और वन विभाग SOG की संयुक्त कार्रवाई.हाथी दांत के साथ तीन तस्करों को टीम ने किया गिरफ्तार.वाहन सीज ।।।

वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की एसटीएफ और रामनगर वन प्रभाग की संयुक्त कार्रवाई में हाथी दांत के टुकड़ों के साथ तीन लोगों को टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि एक वाहन को टीम ने सीज कर दिया है प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध रूप से लोगों की पहचान की जा रही थी तथा वन विभाग की टीम वन्यजीव तस्करों कि टोह ले रही थी इस बीच वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के आधार पर उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती पूनम कैंथोला तथा प्रभारी वन सुरक्षा दल कैलाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा घेराबंदी कर रामनगर रानीखेत मार्ग पर तीन अभियुक्तों के कब्जे से 4.320 किलोग्राम तथा 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया। तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अपने विभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वाहन संख्या UK15TA1578 (रंग सफेद) को सीज कर दिया गया है।
टीम में SOG प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, किशोर गोस्वामी उपवन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रामनगर, प्रमोद कुमार पंत वन दरोगा रामनगर, सुंदर सिंह वन दरोगा एसओजी, वीरेंद्र पांडे वन दरोगा कोसी रेंज, विमल चौधरी वन आरक्षी एसओजी मौजूद थे। रामनगर न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top