अवैध खनन को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को ओवरलोड अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा और उसे सीज कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत के निर्देशन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीती रात्रि गस्त के दौरान पुलिस चौकी चल्थी द्वारा प्रतिबंधित खनन क्षेत्र से डंपर संख्या UK03CA0909 , UK03CA0555, UK03CA5651 को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा , जिसमें चालक मौके से फरार हो गए पुलिस नेने जब जांच पड़ताल की तो उन डंपरों में ओवरलोड खनन सामग्री भरी हुई थी जिस पर पुलिस ने तीनों वाहनों को चौकी लाकर सीज कर दिया । चंपावत न्यूज़
