उत्तराखंड पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत एक तस्कर से 2.418 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस और एसओजी द्वारा पाटन पुल लोहाघाट के पास से पवन कुमार पुत्र उत्तम राम निवासी ओंगला थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ उम्र 28 साल की जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से व 2.418 किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया । पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया पुलिस टीम में
01-उ0नि0 श्री कुन्दन सिंह बोरा
02-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र खड़ायत (प्रभारी एसओजी)
03-हे0कानि0 दीवान राम
04-हे0कानि0 सोहन गिरी
05-कानि0 अशोक वर्मा एडीटीएफ
06-कानि0 नवल किशोर एडीटीएफ
07-कानि0 महेश मेहता
08-कानि0 उमेस राज आदि थे। लोहाघाट न्यूज़
