कृषि क्षेत्र में अहम मुकाम हासिल करने वाला सुप्रसिद्ध पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष में दो बार कराए जाने वाले किसान मेले की अब तैयारियां तेज हो गई है पंतनगर प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि पंतनगर किसान मेला का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक किया जाएगा ।
पंतनगर-: उधमसिंह नगर
विश्वविद्यालय में किसान मेला सलाहकार समिति की एक बैठक कुलपति, डा. मनमोहन सिंह चैहान की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 113वां अखिल भारतीय किसान मेला 25 से 28 फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जायेगा। बैठक में किसान मेला के सलाहाकार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।




