उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(उधमसिंह नगर) डैम से नहीं छोड़ा गया है पानी अफवाहों पर ना दें ध्यान

राज्य में हो रही भारी बरसात और बिगड़ते मौसम के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाई जा रही है जिसका संज्ञान लेते हुए उधम सिंह नगर के
अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कल्याणी नदी में डैम से पानी छोड़े जाने के सम्बन्ध में गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी डैम से कल्याणी नदी में पानी नहीं छोड़ा गया है और न ही पानी छोड़े जाने की कोई संभावना है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है तथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि टांडा जंगल क्षेत्र में वर्षा के कारण नदी का पानी बढ़ा हैं। उधमसिंह नगर न्यूज़

Ad
To Top