उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-: प्रदेश की नदियों को बचाने.चेक डैम बनाने को लेकर आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई मीटिंग.दिए अहम निर्देश ।।

देहरादून
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में प्रदेश की नदियों को बचाए जाने और चेक डैम बनाए जाने आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित हुई।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की नदियों के पुनरोद्धार के लिए प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ने कहा कि पूरे प्रदेश को नदियों को बचाने के लिए प्राधिकरण बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने जनपद स्तरीय और राज्य स्तरीय प्राधिकरण बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा आधारित नदियों को बचाने के लिए उनके श्रोत से राज्य की सीमा तक कार्य करने की आवश्यकता है। यह काम सुचारू रूप से हो सके इसके लिए सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम और वन विभाग को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को लगातार मॉनिटर किया जाए। इसके लिए एक डेडीकेटड सेल का गठन किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग देहरादून निखरेंगी खेल प्रतिभाएं. बनेगा खेल विश्वविद्यालय. आज हुई बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने कही यह बात ।।

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि वन विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक चेक डैम बनाएं जाएं। इससे भूजल स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि चैक डैम और वृक्षारोपण आदि के माध्यम से लगातार इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई. मैकडोनाल्ड और केएफसी की फ्रेंचाइजी के नाम पर कि लाखों की धोखाधड़ी .STF ने 4 युवकों को किया गिरफ्तार. देखें वीडियो।।

इस अवसर पर वन विभाग से श्री डी.एस. मीणा ने टिहरी जनपद में हेंवल नदी के पुनरोद्धार के लिए किए गए प्रयासों पर एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने उनके प्रयासों को सराहते हुए कहा कि इस कार्य को पूरे प्रदेश में किस प्रकार से लागू किया जा सकता है, इसके लिए कॉन्सेप्ट पेपर तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)फिर देवदूत बनी उत्तराखंड की एसडीआरएफ टीम. दुर्घटनाग्रस्त वाहन से इस तरह से किया वाहन चालक को रेस्क्यू.देखें वीडियो.......

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, सचिव श्री बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, श्री हरिचन्द्र सेमवाल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top