गोला संघर्ष समिति के आंदोलन को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल का समर्थन,
हल्द्वानी, गोला संघर्ष समिति के आंदोलन को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने पूरा समर्थन देते हुए कहा कि गोला बंद होने से हज़ारों मजदूर,मोटर मिस्त्री, टायर पंचर, पैट्रोल पंप, चालक परिचालक, मोटर पार्ट्स दुकानदार, मोटर मालिक,सहित कई छोटे बड़े कारोबारी प्रभावित हो रहे है, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, हल्दुचौड़ अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट, चोरगलिया अध्यक्ष दीपक थुवाल, गोलापर अध्यक्ष पंकज कुमार ,बिन्दुखत्ता अध्यक्ष पवन सिंह बिष्ट, लालकुंवा अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हल्द्वानी ग्रामीण अध्यक्ष हर्ष जलाल ने पूरा समर्थन दिया है,यातायात नगर इकाई भी समर्थन मैं है,कुमायूं प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्डा ने कहा कि हम गोला संघर्ष समिति की मांगों का पूरा समर्थन करते है,यह राजनीति का नही रोजी रोटी का मुद्दा है। वही कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा के पंडित दया किशन शर्मा ने कहा वाहन स्वामी के हित के लिए संघर्ष जारी रहेगा। तथा निकलने वाली रैली का पूरा समर्थन करते हैं।
