
पंतनगर-: देश के प्रमुख विश्वविद्यालय में शुमार पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के माध्यम से (जून 2023 उत्तीर्ण वर्ष) अध्यनरत 02 विद्यार्थियों का चयन र्में. टेट्रा पैक लिमिटेड, पुणे की कम्पनी में हुआ है। र्में. टेट्रा पैक लिमिटेड द्वारा इस वर्ष प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी एवं यांत्रिकी अभियांत्रिकी विद्यार्थियों के लिए सेवायोजन हेतू साक्षात्कार किया गया, जिसमें 02 विद्यार्थियों क्रमशः मोहित रावत एवं परेज नायक का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों का पैकेज रू. 6.00 लाख प्रति वर्ष होगा।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. मनमोहन सिंह चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. अलकनन्दा अशोक ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्राध्यापक, डा. डी.एस. मूर्ति ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां दी है।

