अल्मोड़ा
बिग ब्रेकिंग–:रेलवे बोर्ड की राष्ट्रीय यात्री सुविधा समिति ने किया विभिन्न रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,जाना रेलवे स्टेशनों का हाल,लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर लगाए जाने की करी सिफारिश ।।
लालकुआं-:
राष्ट्रीय रेलवे यात्री सुविधा समिति- (पीएसी) रेलवे बोर्ड, उत्तर क्षेत्र की एक टीम ने उत्तर रेलवे के बड़े स्टेशन मुरादाबाद, तथा पूर्वोत्तर रेलवे डिवीजन के काशीपुर, रुद्रपुर और लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने विभिन्न यात्रियों से मुलाकात कर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं को लेकर के जानकारी हासिल की । यहां लालकुआ पहुंचे रेलवे यात्री सुविधा के सदस्य तजिंदर सिंह सरान कोआर्डिनेटर और अन्य सदस्यों गीता ठाकुर, ऋचा पांडे मिश्रा, हरविंद कोहली, सुनीता दयाल, अशोक शुक्ला और पीएसी अध्यक्ष पीके कृष्ण दास के प्रतिनिधि परशुराम महतो के समन्वय में लालकुआं स्टेशन का दौरा किया । स्टेशन पर सार्वजनिक सुविधाओं के बारे में निरीक्षण करने के लिए सदस्यों ने स्टेशन पर कुछ खामियों को रिपोर्ट करने के लिए उन्हें नोट किया। सदस्यों ने खाद्य स्टालों का निरीक्षण किया और विक्रेताओं के वैध लाइसेंस, दरों, भोजनालय के बारे के विवरण, विश्राम कक्ष, बैठने की सुविधा, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय आदि की जांच की तथा दिव्यांग जनों के लिए और बेहतर सुविधा मिले इसके लिए भी उन्होंने जगहों को चिन्हित भी किया। सदस्यों ने सामान्य प्रतीक्षा कक्ष में कुछ यात्रियों से बात की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना। रेलवे अधिकारी रोहित गुप्ता ने रेलवे बोर्ड की टीम को निरीक्षण के दौरान विभिन्न समस्याओं के बारे में भी उन्हें अवगत कराया तथा लालकुआं रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने के लिए एस्केलेटर की आवश्यकता को समझते हुए समिति के सदस्यों ने रेलवे बोर्ड को एलिवेटर या लिफ्ट लगाने की सिफारिश की।

इस दौरान यात्री सुविधाएं समिति की सदस्य गीता ठाकुर ने बताया कि उनका उद्देश्य विभिन्न रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं में आ रही कमी को दूर करने को लेकर के जगह-जगह स्टेशनों का निरीक्षण अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को देना है जबकि समिति के सदस्य तेजेंद्र सिंह सरना ने कहा कि मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की कुछ खामियों को लेकर समिति की सिफारिश के पर रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद मुरादाबाद स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को तुरंत लाभ मिलना भी प्रारंभ हो गया है इस दौरान लाल कुआं रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बीके सिंह सहित अन्य रेल के अधिकारी उपस्थित है।
