हल्द्वानी -: पिछले 60 दिनों से गौला नदी के वाहनों की विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर धरने पर बैठे गौला खनन संघर्ष समिति का आंदोलन शुक्रवार आज भी जारी रहा आज अपनी मांगों को लेकर गौला संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कवडवाल के साथ ग्राम प्रधान रमेश जोशी के नेतृत्व में आज खनन संघर्ष समिति के सदस्य नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से मिले और उन्होंने करीब 4 माह से खनन कार्य से वंचित गौला की विभिन्न मांगों के निदान को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सरेंडर गाड़ियों में टैक्स व पेनल्टी पर न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की साथ ही 15 साल पुरानी गाड़ियों में फिटनेस शुल्क 12:00 से बढ़ाकर ₹14400 किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 12:00 में ही गाड़ियों की फिटनेस हो रही है जिस पर संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा 3500-00 का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है इस पर भी सभी ने नेता प्रतिपक्ष से हस्तक्षेप करने की मांग की ज्ञापन में ट्रैक्टर एवं ट्रॉली में डबल टैक्स.फिटनेस. परमिट लिया जा रहा है जबकि ट्रॉली में कोई इंजन नहीं है अतः उस से संयुक्त टैक्स के रूप में परिभाषित करने के साथ जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर स्टोन क्रशर के सदस्य एवं गोला संघर्ष समिति के बीच वार्ता कराकर रेट तक कराए जाने की मांग की ज्ञापन देने के दौरान गोला संघर्ष समिति के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।
