उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:महिला पर कर दिया भालू ने हमला.मच गई चीख-पुकार.तराई पूर्वी का है मामला. महिला अस्पताल में भर्ती।

तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के अंतर्गत तिलियापुर के आनंदनगर निवासी एक युवती को कटना नाले के किनारे कक्ष संख्या दो में घास काटने के दौरान भालू ने हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई अचानक भालू के हमले से घास काटने गई महिलाओं ने चीख-पुकार के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया जिसके बाद तत्काल घायल महिला को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति फार्म ले गए जहां उपचार के बाद महिला को अन्यत्र रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी नवीन पवार ने घायल महिला का हाल जाना और मौका मुआयना करते हुए कहा कि वन विभाग द्वारा जो मुआवजा राशि दी जाती है उस लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया है । बताया जाता है कि तिलियापुर आनंदनगर निवासी सोनिया पत्नी रामकिशोर उम्र लगभग 36 वर्ष गांव की 5 महिलाओं के साथ कटना नाले के किनारे कक्ष संख्या दो सितारगंज में घास काटने गई थी अचानक घात लगाए भालू ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई महिलाओं की चीख-पुकार के बाद वह भालू जंगल को भाग गया जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय लोगों में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लाल कुआं न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top