लालकुआं -: पिछले कई सालों से विद्युत व्यवस्थाओं से जूझ रहे बिंदुखत्ता वासियों के लिए राहत की खबर है क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के प्रयास से बिन्दुखत्ता में विद्युत विभाग द्वारा बुधवार को विद्युत समस्याओं को दूर करने के लिए एक कैंप लगाया जाएगा।
कालिका मंदिर क्षेत्र में लगाये जा रहे इस कैंप में विद्युत सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा नये कनेक्शन भी दिए जाएंगे इसके अलावा हाथों हाथ विद्युत बिल भी जमा किए जा सकेगे साथ ही विभाग द्वारा विद्युत बिलों में संशोधन भी किया जाएगा।
इस दौरान नये कनेक्शन लेने के लिए निम्न दस्तावेजो लाना अनिवार्य है जैसे .स्थाई प्रमाण .राशन कार्ड. आधार कार्ड .एक फोटो .शपथ पत्र व विद्युत फार्म श्री बिष्ट ने अधिक से अधिक लोगों को इस कैंप का लाभ उठाने का आह्वान किया ।।




