उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:अब पत्रकारिता के साथ-साथ टेबल टेनिस में भी हाथ आजमायेगें चेतन गुरुंग.TTFI राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्तराखंड से बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ।।

हल्द्वानी: टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर उत्तराखंड के चेतन गुरूंग निर्वाचित हुए हैं। उनके उपाध्यक्ष बनने से उत्तराखंड में टेबल टेनिस के ‌खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। टीटीएफआई के नई दिल्ली में चुनाव संपन्न होने के बाद निकाय की कमान संभालने के लिए नए चेहरे सामने आए हैं। चुनाव अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) विनीत सरन ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। जिसमें मेघना अहलावत इसकी पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई हैं। जबकि आठ बार के राष्ट्रीय चैंपियन कमलेश मेहता ने टीटीएफआई के नए महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला है और नागेंद्र रेड्डी पटेल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं रिंकू आचार्य के साथ चेतन गुरुंग, सी गुनालन, पासंग दोरजी, मेगीजी, प्रमोद कुमार चौधरी, पी विश्वंता राव, राजू दुग्गल, रूपक देबरॉय और पूर्वेश बी जरीवाला को उपाध्यक्ष चुना गया। अलका शर्मा को पांच संयुक्त सचिवों में से एक चुना गया है। इसी तरह वरिष्ठ संयुक्त सचिव हरीश कक्कड़, संयुक्त सचिव समर जीत सिंह, बी.बी. सुब्बा, सौरभ शुक्ला, राजीव रतन सिंह को निर्वाचित किया गया है। इधर चेतन गुरूंग के उपाध्यक्ष चुने जाने से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उन्होंने चेतन गुरूंग को बधाईयां दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि गुरूंग के कार्यकारिणी में शामिल होने से उत्तराखंड के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top