
अब रेलवे स्टेशनों पर भी आधार कार्ड बनाए जाने की सुविधा मिलेगी जिसके लिए अब उत्तर प्रदेश में लखनऊ में पहला आधार केंद्र खोला गया है जिसका आज विधिवत शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे मोनिका अग्निहोत्री ने किया इसकी स्थापना पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के संयुक्त उद्यम के अंतर्गत लखनऊ जंक्शन स्टेशन परिसर मे की गई है आधार केंद्र का शुभारंभ पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री एवं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह (भारतीय रेलवे यांत्रिक सेवा) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डॉ मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि यह आधार केंद्र सप्ताह के सातों दिन, रेल यात्रियों एवं आम जनता को आधार से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करेगा । यहाँ लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर शुरू होने वाला यह आधार केंद्र , उत्तर प्रदेश राज्य का पहला केंद्र होगा । आधार सम्बंधित कार्याे के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पूर्वाेतर रेलवे को रजिस्ट्रार नामित किया गया है । आधार नामांकन और अपडेट का कार्य रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा , जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आधार एक बहुपयोगी डिजिटल पहचान पत्र है । आधार नामांकन निःशुल्क है साथ ही 5 और 15 वर्ष कि आयु पर बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी निःशुल्क है । जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये का मामूली शुल्क और जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ या उसके बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित है। आने वाले दिनों में प्राधिकरण उत्तर प्रदेश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी आधार केन्द्रों की स्थापना करेगा जहा आधार से सम्बंधित सेवाएँ उपलब्ध होंगी । लखनऊ न्यूज़

