लालकुआं-: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के सामान्य निकाय बैठक में लिए गए निर्णय के बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने अपने दूध उत्पादकों को दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मूल्य वृद्धि की घोषणा की है मूल वृद्धि की घोषणा करते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश वरा ने बताया कि 9 फरवरी से 29000 दूध उत्पादकों को इस दूध मूल्य वृद्धि का फायदा होगा उन्होंने बताया कि यह निर्णय बोर्ड बैठक में लिये गये निर्णय के बाद लिया गया है । गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ प्रतिदिन एक लाख पांच हजार लीटर दूध की दूध उत्पादकों से खरीद करता है जो पहले ₹41 प्रति लीटर के हिसाब से खरीदता था अब वह ₹43 प्रति लीटर के हिसाब से दुग्ध उत्पादकों से दूध खरीदेगा ।।
