उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:(हल्द्वानी) स्टोन क्रशर पर संयुक्त कार्रवाई.कंट्रोल रूम सीज. दो करोड़ से अधिक हुए आरोपित।।

हल्द्वानी-:स्टोन क्रेशर के अंदर अवैध रूप से गड्ढा खोदकर खनन करने के आरोप में औचक छापामारी में राजस्व विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम ने एक स्टोन क्रेशर के कंट्रोल रूम को सीज कर दिया है तथा संयुक्त टीम ने दो करोड़ 42 लाख 16192 रुपए की धनराशि आरोपित की है।
उपनिदेशक भूतत्व खनिज राजपाल लेघा ने बताया कि बीते दिनों शिकायत मिलने के बाद ग्राम बच्चीपुर मोटहल्दु के सुभाष स्टोन क्रेशर के उत्तर पश्चिमी कोने में किए गए गड्ढे की जब संयुक्त टीम ने पैमाइश की तो वहां पर 24570 घन मीटर पर उप खनिज का उत्खनन किया गया जो कि उत्तराखंड खनिज अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण की नियमावली 20-21 एवं खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 की धारा 23 सी का उल्लंघन है जिस पर टीम ने खोदे गए गड्ढे पर स्वेल फैक्टर1.6 लगाने के बाद 39.312 घन मीटर कुल 8.64.864 कुंटल उप खनिज का अवैध खनन किया पाया जिस पर वर्तमान में प्रचलित रॉयल्टी दर के अनुसार 4 गुना अर्थात 2 करोड़ 42 लाख 16192 रुपए की धनराशि आरोपित की गई संयुक्त टीम ने स्टोन क्रेशर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में क्रेशर के कंट्रोल उनको सीज कर दिया तथा जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित कर दी है।

To Top