उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: यहां सुबह-सुबह कार नदी में समाई, रेस्क्यू टीम ने एक को बचाया,दो लापता सर्च अभियान जारी ।।

सुबह-सुबह हुए एक सड़क हादसे में कार सड़क से छिटक कर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी जिसमें 3 लोग सवार थे राहत और बचाव कार्य जारी है आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन में सतीश रावत पुत्र रमेश रावत निवासी राजा रोड सेलाकुई देहरादून उम्र 40 वर्ष घायल वाहन स्वामी बताए जाते हैं जो uk07 -1215 एफसी एमजी हेक्टर वाहन में सवार थे, इसके अलावा संदीप पुंडीर निवासी जमनपुर सेलाकुई तथा जितेंद्र ध्यानी निवासी सिंह वाला दोनों लापता बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात. फिर बिगड़ेगा मौसम .मौसम विभाग ने दो दिन का येलो अलर्ट किया जारी।।

तहसील बड़कोट अन्तर्गत NH-123 पर स्थान चामी से लगभग 200 मीटर पीछे बर्निगाड के पास एक MG हेक्टर वाहन संख्या-यू0के0-07-एफ0सी-1215 जो रोड़ से लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। उक्त वाहन मे 03 लोग सवार थे। जिसमें से 01 व्यक्ति घायल हुआ है तथा 02 व्यक्ति लापता है पुलिस,108 आपातकालीन सेवा नौगांव, एस0डी0आर0एफ0,टीम द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य किया गतिमान है इसके अतिरिक्त उक्त लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु डाकपत्थर से एस0डी0आर0एफ गोताखोर की टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुयी है। उत्तरकाशी न्यूज़

To Top