उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:यहां खाई में गिरा वाहन,एसडीआरएफ देर रात तक रही जुटी, एक युवक को सकुशल किया रेस्क्यू ।

ऋषिकेश के पास 100 मीटर गहरी खाई से SDRF ने युवक को सकुशल बाहर निकाला।

ऋषिकेश
यहां देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रैकर गहरी खाई में जा गिरा जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने 100 मीटर गहरी खाई से ट्रैकर चालक को बा मुश्किल सुरक्षित रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्री SDRF रेस्क्यू टीम को थाना मुनी की रेती से सूचना मिली कि नीर गड्डू के पास एक ट्रैकर खाई में गिर गया है। जिसमे कुछ लोग सवार है, जिन्हे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) समूह ग के किए गए आवेदन करने वालों के लिए मतलब की खबर.223 पदों के लिए आई बड़ी अपडेट।।

उपरोक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व मे एक सब टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रैकर मे एक ही युवक सवार था। जो नीर गड्डू के समीप आकर वाहन अनियंत्रित होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) 3 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव ।।

SDRF टीम द्वारा उक्त युवक बृजमोहन पुत्र श्री बिंदीलाल को खाई से सकुशल बाहर निकाला गया, और जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम में SI सचिन रावत के साथ कांस्टेबल किशोर कुमार,ओम प्रकाश, फायरमैन संदीप सिंह, सुमित नेगी और पेरामीडिक्स अमित कुमार शामिल रहे।

To Top