उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग- (हल्द्वानी)@_दो भाइयों की सड़क हादसे में मौत, खाई में बाइक भी बरामद,5 दिन से लापता थे दोनों भाई, SDRF, पुलिस ने खाई से शवों को किया रेस्क्यू ।।

हल्द्वानी-= रुद्रपुर के इस परिवार का दुख बेहद ही दुखदाई है यहां 2 जवान बेटों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में दो युवकों के शव बरामद हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने दोनों शवो को खाई से बाहर निकाला और पंचनामा भरकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के राजा कॉलोनी के रहने वाले दोनों युवक सड़क हादसे का शिकार बताया जाते है जहां खाई में उनका वाहन बरामद हुआ बताया जाता है कि शवों की पहचान 23 वर्षीय राजकुमार और 21 वर्षीय राम लखन के रूप में ही दर्शन 26 जून को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप स्थित राजा कॉलोनी निवासी दो भाई हल्द्वानी खालसा इंटर कॉलेज में परीक्षा देने आए थे उस दिन फार्मेसी की परीक्षा थी दोनों भाइयों के राम लखन राजकुमार बताए गए हैं 27 जून को उनके पिता देव प्रसाद ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी पहुंचकर अपने दोनों बेटों के गुम होने की जानकारी दी थी पुलिस ने आशंका के आधार पर राम लखन और राजकुमार के परिजनों को मौके पर बुलाया जहां परिजनों ने अपने बेटों की शिनाख्त की इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण भाग्य पूर्ण घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
