उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:(हल्द्वानी) गौला नदी उफान पर, इस बार फिर आरबीएम अधिक मात्रा में आया वह कर, खनन कारोबारियों के चेहरे खिले, अभी भी हो रही है पहाड़ों में लगातार भारी बरसात।।

लाल कुआं
पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही नदी नाले उफान पर हैं तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत बहने वाली गौला नदी उफान पर आ गई है जिसके चलते श्रीलंका टापू का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है।
उधर गौला नदी उफान पर आने से खनन कार्य में लगे हुए स्थानीय लोगों के चेहरे खिल गए हैं तेज पानी के बहाव में इस बार फिर माल बह कर आया है जिससे नया खनन सत्र में अधिक चुगान के अवसर मिलने की संभावना है गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि नदी में पिछली बार की तरह इस बार भी पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बरसात के चलते उप खनिज काफी मात्रा में बहकर आया है जिससे सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें 👉  (दे बधाइयां) पंतनगर के विद्यार्थियों का हुआ विभिन्न बड़ी कंपनियों में चयन.मिला है बड़ा पैकज।।
To Top